Haryana CM Manohar Lal and the Sports Minister Anil Vij, have congratulated the players from Haryana for winning medals in different events at the Commonwealth Games and greeted all the participants. Haryana Government's sports policy, every gold medal winner will get Rs 1.5 crore, silver medal winner will get Rs 75 lakh and bronze winner will get Rs 50 lakh as cash award. Watch this video for more details.
गोल्ड कॉस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। आपको बता दें की भारतीयों खिलाड़ियों ने कुल 66 मेडल जीते, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इनमें से आधे से ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार कर दी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |